देश का सर्वाधिक कोरोना संक्रमित गांव बना पंजाब का जवाहरपुर, 34 केस हैं - News

Post Top Ad

Post Top Ad

देश का सर्वाधिक कोरोना संक्रमित गांव बना पंजाब का जवाहरपुर, 34 केस हैं

पंजाब के मोहाली जिले का जवाहरपुर गांव देश का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव गांव बन गया है। मोहाली के 50 संक्रमितों में से 34 संक्रमित इसी गांव के हैं। जवाहरपुर में 4 अप्रैल को गांव का एक पंच पॉजिटिव पाया गया था। यह शख्स सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच-32) चंडीगढ़ में भर्ती था। उसके बाद हफ्तेभर में 244 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 34 संक्रमित निकले।

इन संक्रमितों में 24 लोग पंच के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार हैं। बाकी 10 लोग भी इन्हीं परिवार के लोगों से संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए हैं। गांव की आबादी 2,500 है। पुलिस ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है। ड्रोन से गांव पर नजर रखी जा रही है। सैनिटाजेशन का काम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से हैवी प्रेशर से किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawaharpur in Punjab becomes the country's most corona infected village, 34 cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V4DZ77

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad