फतेहाबाद (प्रवीन शर्मा ) .कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल संचालकों को आदेश जारी दिए हैं कि दिन के समय ताे सभी मेडिकल खुले रहेंगे ही रात काे भी शहर में एक मेडिकल जरूर खुला रखा जाए। जिससे इमरजेंसी की स्थिति में लाेगाें काे दवा उपलब्ध हो सके। किस दिन कौन सा मेडिकल खुला रहेगा। इसे लेकर केमिस्ट एसोसिएशन से बातचीत के बाद लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।
रात को लोगों को दवाई लेने में नहीं आएगी दिक्कत : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलग- अलग दिन रात को मेडिकल स्टाेर खाेलने के आदेश दिए है। अगर रात को किसी प्रकार की किसी व्यक्ति को दिक्कत हो जाए तो वह मेडिकल से जाकर दवाई ले सकता है। आमजन को रात को भी दवाई लेने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
रात काे यह मेडिकल स्टाेर खुले रहेंगे
- 23 मार्च को कुलदीप मेडिकल हाल नए बस स्टैंड के पास
- 24 मार्च को सिकंदर मेडिकल हाल बस स्टैंड के पास
- 25 मार्च को थाना रोड स्थित टुटेजा मेडिकल हाल
- 26 मार्च को जवाहर चौक के पास स्वामी मेडिकल हाल
- 27 मार्च को पुराना बस स्टैंड के पास लक्ष्मी मेडिकल हाल
- 28 मार्च को बस स्टैंड के पास स्थित संतोष मेडिकल हाल
- 29 मार्च को रतिया चुंगी पर स्थित सचदेवा मेडिकल हाल
- 30 मार्च को डीएसपी रोड पर रविदास चाैक स्थित श्री कृष्ण कृपा मेडिकल
- 31 मार्च को जीटी रोड पर स्थित मेहता मेडिकल हाल
पुलिस ने लोगों से की घर में रहने की अपील
एएसआई सुंदर मुसाफिर ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को अपील कि कोई भी घरों से बाहर न निकले। सरकार के आदेशानुसार इस बीमारी को लेकर ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें और हाथों को सेनेटाइजर व साबुन से धोए। सरकार के आदेशों को लेकर कोई लापरवाही न बरतें।
पुलिस ने काटे चालान, दो बाइक किए इंपाउंड
पुलिस शहरभर में मास्क लगाकर पीसीआर में गश्त कर रही है। जहां भी लोग घूमते दिखे उन्हें अपने घर जाने की सलाह दी गई। इस दौरान बाजार में घूमने वाले युवकों के दो बाइक इंपाउंड भी किया।
ड्रग इंस्पेक्टर के आदेशों के बाद लिया फैसला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ub6UFZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment