सिरसा .होम क्वारेंटाइन की सलाह के साथ अब उनके हाथ पर एक स्टैंप लगाई जाएगी। जिसमें लिखा होगा कि मुझे अपने देश वासियों को कोरोना वायरस से मुक्त रखने पर गर्व है। होम क्वारेंटाइन की इस स्टैंप में लिखी डेट हाथ पर छपती है। उनकी पहचान सुनिश्चित करने को स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है, क्यांेकि विदेश हिस्ट्री वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच के दौरान होम क्वारेंटाइन यानी घर के अलग कमरे में रहने की सलाह दी जाती है।
जबकि उनका पता रजिस्टर में नोट किया जाता है। लेकिन अब उनके हाथ पर स्टैंप लगेगी। जिससे 14 दिनों तक उनको बाहर घूमने की स्वीकृति नहीं होगी। इससे संबंधित एक पोस्टर उनके घर के बाहर चस्पा किया जाता है, ताकि उस पीरियड के दौरान कोई उनके संपर्क में न आए। जिले में विदेश से लौटने वालों की संख्या 195 तक पहुंच गई है। इनमें 150 लोगों की विभागीय टीमों ने 28 दिनों तक स्क्रीनिंग करवा ली है, जबकि 45 की क्वारेंटाइन एडवाइजरी की प्रक्रिया जारी है।
कार्यालय में दें कोरोना आशंकित मरीज की जानकारी- सीएमओ
सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस नहीं है। बावजूद इसके हम सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं। होम क्वारेंटाइन की सलाह वाले लोगों के हाथ पर स्टैंप लगाएंगे। ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके। आईएमए को निर्देश किसी निजी अस्पताल में कोई कोरोना आशंकित मरीज आता है, तो उसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय में दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33JZUTF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment