दो माह में बन जाएगा बुसान का स्वास्थ्य केंद्र, 2 करोड़ होंगे खर्च - News

Post Top Ad

Post Top Ad

दो माह में बन जाएगा बुसान का स्वास्थ्य केंद्र, 2 करोड़ होंगे खर्च

तोशाम .गांव बुसान में लगभग दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे इस दो मंजिला स्वास्थ्य केंद्र में लिफ्ट सिस्टम सहित विभिन्न सुविधाएं होंगी।


गांव बुसान स्थित स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन बिल्कुल जर्जर हो चुका था। ग्राम पंचायत ने जर्जर भवन को कंडम घोषित कर नए भवन को बनाने की डिमांड भेजी थी। अब भवन की दो मंजिला बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो गई है। शेष बचा कार्य भी करीबन दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। भवन के बनने के बाद ग्रामीणों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी जिससे आमजन को फायदा होगा।


बुसान के स्वास्थ्य केंद्र में तीन ओपीडी रूम बनाए गए हैं। एक-एक पुरूष व महिला ओपीडी ग्राउंड फ्लोर में बनाई गई हैं। एक ओपीडी पहली मंजिल में बनेगी। भवन में टोटल तीन ओपीडी रूम होंगे। स्वास्थ्य केंद्र के भवन में एक एक्सरे रूम, एक लैब, एक माइनर ओटी, चाइल्ड केयर रूम, तीन स्टोर, पुरूषों व महिलाओं के लिए एक-एक अलग वार्ड, एनिमिया रूम सहित अनेक सुविधाएं होंगी।


बुसान के स्वास्थ्य केंद्र का भवन आधुनिक बनाया जा रहा है। भवन में पहली मंजिल में जाने के लिए लिफ्ट सिस्टम लगाया जाएगा। लिफ्ट सिस्टम लगने के बाद मरीजों व कर्मचारियों को पहली मंजिल में जाने के लिए आसानी हो जाएगी। क्षेत्र का यह पहला स्वास्थ्य केंद्र होगा जिसमें लिफ्ट सिस्टम लगाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नरेश ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन दो
माह में बनकर तैयार हो जाएगा तत्पश्चात भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांव बुसान में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QGatlw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad