*जय बाला जी सरकार🚩*
_हाईकोर्ट लखनऊ अपडेट्स-10/02/2020_
_◆आज उपेंद्र नाथ मिश्र जी शिक्षामित्रो का पक्ष 2-15आफ्टर लंचसे रखना शुरु किया।_
_◆सरकार के बेसिक शिक्षानियमावली 1981के तहत शिक्षक की न्यूनतम योग्यता से आरम्भ करते हुये समय समय राज्य सरकार द्वारा किये गये क्वालिफेकशन में परिवर्तन एवं एनसी टी ई के द्वारा किये गये परिवर्तन पर तेजी से सब्बमिशन कोर्ट के समक्ष रखा गया।_
◆_फिय यू एन सरने शिक्षामित्रों के नियुक्ति एवं बेस्ट कंन्डीडेट आफ विलेज कहते हुये आरटी ई एक्ट एवं एन सी टी ई की योग्यता को बताया।
◆इसके बाद बेसिक शिक्षा मे बी एड के इंट्री एवं छ:माह के ब्रिज कोर्स पर प्रकाश डाला।
◆यू एन सर ने फिर शिक्षामित्र समायोजन का फुल बेंच से अल्ट्रावायरस और दो भर्ती मे उम्र एवं भाराक को साफ करते हुये कहा कि यह केवल टी ईटी शिक्षामित्रों के लिये है न कि सभी शिक्षामित्रों के लियज है जो दो भर्तीयो मे समान ट्रीट किये जायेगें न कि अलग अलग नियमों पर (आर्टिकल14)के फेवर मे जबरदस्त ढंग से कोर्ट को कनवेस किया।
_◆यू एंन सर हसते हुये कहे यहां तमाम वारियर्स(योद्धा)पासिंगमार्क ले डाउन के लिये 6000/19मे अपना बेस्ट दिये हम तो कभी यह कहते ही नही कि पासिंगमार्क कम करिये,माई डार्ड यहां जो सभी बडे वारियर्स के विजडम पर हमे हसी आती है।_
_◆स्टेट को सिंगल बेंच मे प्रजेंट कर चुके चंद्रा साहब पर बोलते हुये कहा कि जब ये स्टेट काउन्टर लाये तो दो चीजों को बताया पहला आब्जेक्टिव क्वीशचन पेपर और 4लाख कन्डिडेट ।_
_◆यू एन सर 20वां,22वां और 23वे संसोधन पर प्रकाश डालते हुये 68500एवं 69000 के विज्ञापन से तुलना को कोर्ट के समक्ष रखा।_
_◆परीक्षा के नोटिफिकेशन मे आवेदक की योग्यता 22वें संसोधन पर है।_
_◆जबकि 23वां संसोधन भी जोड दिये इसे स्टेट से लेकर चंद्रा साहब ,कालिया साहब,और तिवारी जी सहित किसी ने न तो इसको अपने अपील में मेंशन किया है न ही अपने सब्बमिशन में रखा।_
_◆यूएन ने कहा कि विज्ञापन में लिखा है कि परीक्षा परिणाम निकालने के लिये कहा गया है।_
_◆इसके बाद कोर्ट ने 12फरवरी 2020को 2-15बजे से यू०एन०मिश्र जी शिक्षामित्रों का पक्ष आगे से रखेगें,कुल मिलाकर यू एन सर का सब्बमिशन पिछली बार के मुकाबले जबरदस्त रहा और कोर्ट ने ध्यान से सुना।।_
_★आज कोर्ट में रोहित शुक्ल,श्याम चतुर्वेदी, संदीपशर्मा,के०सी०सोनकर, एस के मिश्र(बस्ती)राजेशत्रिपाठी,राजकुमार मिश्र गोन्डा उपस्थित रहे।_
■विशेष:-सत्यव्रतपान्डेय (गोरखपुर)जी भी उपस्थित रहे।
_सब सुख लहै तुम्हारी शरना_
_तुम रक्षक काहू को डरना_
*©टीम हिमांशु राघव*
No comments:
Post a Comment