कल सुप्रीम कोर्ट ने 124 मामले का निस्तारण(Disposed) कर दिया जिसका आर्डर आज से सोम मंगल तक आने की सूचना प्राप्त हो रही है - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कल सुप्रीम कोर्ट ने 124 मामले का निस्तारण(Disposed) कर दिया जिसका आर्डर आज से सोम मंगल तक आने की सूचना प्राप्त हो रही है


मित्रों नमस्कार 🙏🙏
कल सुप्रीम कोर्ट ने 124 मामले का निस्तारण(disposed) कर दिया जिसका आर्डर आज से सोम मंगल तक आने की सूचना प्राप्त हो रही है प्रथम दृष्टया माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समस्त याची याचिका को खारिज करते हुए एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षित हुए शिक्षा मित्रों का भाग्य वर्तमान सरकार के हाथो मे सौप दिया है जो वर्तमान में समस्त शिक्षा मित्रों के लिए एक नयी उम्मीद व दिशा निर्देश के साथ सुनिश्चितता सुप्रीम कोर्ट ने प्रदान की है हम हमेशा कहते चले आये है की कोर्ट कचहरी सिर्फ और सिर्फ निर्देश देगी करना सरकार को है और वर्तमान सरकार वही करेगी जो न्यायोचित होगा जो पूर्णतः सत्य की और बढ रहा है ।बीच में कुछ चिलगोजर अपनी लेखनी से आम शिक्षा मित्रों को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें 124 मामलें में माननीय कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के साथ न्याय किया है कारण यह मुद्दा समायोजन से अलग था पहली बार माननीय कोर्ट के सामने शिक्षा मित्रों के वास्तविक स्थिति ,संख्या ,व एनसीटीई के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षित हुए इत्यादि बिन्दुओ को देखने समझने का मौका मिला ।
कुल मिलाकर आप सब निश्चित रहे आपका दिन बहुरने वाला मतलब फैसला न्यायोचित समाधान की प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ है बाकी जब तक फैसला न आ जाये तब तक वेट करे शोसल मीडिया पर सरकार विरोधी कृत्य से बचें समय अत्यंत महत्वपूर्ण है
इसी आशान्वित के साथ आपका ---
*जय शिक्षा मित्र💥*
*लवलेश शुक्ल प्रयागराज*

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad