इंदौर में अभी भी कोई केस नहीं, 222 संदिग्धों में अब सिर्फ 14 की रिपोर्ट बाकी; लॉकडाउन में बाहर आए, 400 पर एफआईआर - News

Post Top Ad

Post Top Ad

इंदौर में अभी भी कोई केस नहीं, 222 संदिग्धों में अब सिर्फ 14 की रिपोर्ट बाकी; लॉकडाउन में बाहर आए, 400 पर एफआईआर

इंदौर. कोरोना के कहर के बीच इंदौर जिले के लिए राहत वाली खबर है कि शहर में 222 होम क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों में से सिर्फ 14 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इनमें से 162 लोगों को मुक्त कर दिया गया है। अब केवल 60 लोग ही होम क्वारेंटाइन में हैं। इन सभी की जांच हो गई है और केवल 46 लोगों के सेंपल अभी तक जांच में लिए गए हैं और इसमें से 32 के सेंपल निगेटिव आ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में करीब तीन हजार लोग विदेश से आए हैं, निगम अधिकारियों को जोन वार इनकी सूची जांच के लिए दे दी गई है, जो मेडिकल अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर इनकी जांच कराएंगे और जरूरत होने पर होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। दूसरी ओर, मंगलवार को पुलिस ने ऐसे 400 लोगों को पकड़ा, जो बेवजह घरों से निकलकर घूम रहे थे। ऐसे कई लोगों को पुलिस ने तख्ती दी और लिखवाया- ‘मैं समाज का दुश्मन हूं।’ अब इनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि अब कोई भी बिना कारण सड़कों पर घूमता मिला तो सीधे थाने भेजा जाएगा।

राजबाड़ा, पाटनीपुरा पर जुलूस में शामिल 12 युवक गिरफ्तार

इसी बीच, बीते रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे पाटनीपुरा पर जुलूस निकालने और राजबाड़ा पर घूमने वाले 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। 6 अाराेपियाें को परदेशीपुरा पुलिस ने, जबकि 6 को एमजी रोड पुलिस ने पकड़ा। परदेशीपुरा टीआई राहुल शर्मा के अनुसार- पाटनीपुरा पर जुलूस में शामिल मनमोहन वर्मा, लोकेश बैडवाल, राहुल बर्मन, योगेश जाटव, रोहित जाटव और जितेंद्र मांडरे पर धारा 188 की कार्रवाई की गई है। वहीं, एमजी रोड टीआई राजीव चतुर्वेदी के अनुसार, राजबाड़ा पर घूमने वालों को सीसीटीवी फुटेज से उनकी गाड़ियों के नंबर के आधार पर पकड़ा है। इनमें दीपक मुछाल, कीर्तिश उर्फ कुलदीप, अजय पंवार, चिराग बत्रा, हरीश बत्रा और मोहम्द इकबाल शामिल हैं। इन आरोपियों ने भी शहरभर से माफी मांगी है।

.

- लॉकडाउन को लेकर मुस्लिम समाज ने ऐलान किया है कि बुधवार से मस्जिदों में केवल अजान होगी, नमाज सभी लोग घर पर ही पढ़ेंगे। मस्जिद में केवल इमाम, मोज्जिन और सिर्फ कमेटी मेंबर मौजूद रहेंगे।
- सीएए के खिलाफ बड़वाली चौकी पर 15 जनवरी से चल रहा धरना प्रदर्शन खत्म हो गया। अफसरों की समझाइश के बाद वहां मौजूद 10-15 लोगों ने खुद ही टेंट निकालना शुरू कर दिया।
- आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों ने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है।

पहली बार नवरात्र स्थापना के पहले दिन मां के दरबार पर लॉकडाउन

बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है लेकिन संभवत: ऐसा पहली बार होगा जब मंदिरों पर भी लॉकडाउन है। अन्नपूर्णा मंदिर में भी एंट्री गेट पर ताला लगा दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uk0nZP
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad