चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 18 तक पहुंच गया है। इस दिन को दो नए मरीज सामने आए। 59 साल की महिला और उनकी 10 महीने की दोती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। ये सेक्टर-33 के कोरोना पेशेंट एनआरआई दंपती की चेन से जुड़े हैं। बुजुर्ग महिला एनआरआई की सास हैं। बीमार होने के बाद इन्होंने अपनी 10 महीने की बेटी को बुजुर्ग के पास छोड़ दिया था। अब दोनों को ही कोरोना हो गया है। महिला और छोटी बच्ची को जीएमसीएच-32 के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है।
अब ट्राईसिटी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है। पीजीआई के एक डॉक्टर के कोरोना संदिग्ध होने पर उनके सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके अलावा अंबाला से 55 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला को पीजीआई में एडमिट किया गया है। पीजीआई में इसके अलावा इनके पड़ोस में रहने वाले तीन पड़ोसियों को भी जीएमसीएच-32 के आइसोलेशन वार्ड में एहतियातन एडमिट किया गया है। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सेक्टर-33 को सील किया हुआ है और वहां पुलिस घरों में क्वारेंटाइन किए लोगों पर नजर रखे हुए है।
गांव फैदा में लगाई सीआरपीएफ: चंडीगढ़ के गांव फैदां में एक केस सामने आने के बाद प्रशासन ने फैदां से 40 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों को सेक्टर-47 के जंजघर में क्वारेंटाइन किया हुआ है। बाहर पुलिस व हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहरा रखे हुए है। फैदां में सीआरीपएफ तैनात कर दी गई है। शहर के साथ लगते जगतपुरा को पूरी तरह सील करने के साथ वहां सीआरपीएफ को तैनात कर दिया है। गांव फैदां को भी प्रशासन ने सील कर वहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तलाश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dMBsG1
No comments:
Post a Comment