भोपाल. एमपी नगर जाेन-2 के राजहंस हाेटल में आइसाेलेट किए गए काेराेना के चार संदिग्ध मरीजाें में से एक मरीज का सैंपल गुरुवार काे दाेबारा लिया गया है। जबकि, तीन मरीजाें के सैंपल की जांच पुराने सैंपल के आधार पर ही की जा रही है। हालांकि, इन मरीजाें की जांच रिपाेर्ट भी नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें ताे एम्स की ओर से तकनीकी कारणाें से सैंपल रिजेक्ट हाेने की सूचना दी थी।
हाेटल के सभी कर्मचारी स्वस्थ
हाेटल राजहंस में काेराेना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद संस्थान के सभी कर्मचारियाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। हाेटल के सभी कर्मचारी स्वस्थ है। जबकि संदिग्ध मरीज काे हाेटल के कमरे में क्वारेंटाइन कर, फ्लाेर काे खाली कराया गया है। इसकी पुष्टि सीएमएचअाे सुधीर डेहरिया ने की है।
फ्रांस की महिला अाइसाेलेशन में: गुरुवार दाेपहर करीब तीन बजे फ्रांस की एक महिला भाेपाल स्टेशन पर बैठी मिली। यात्रियाें ने इसकी सूचना जीअारपी काे दी ताे टीम ने यहां पहुंचकर महिला से पूछताछ की। उसने बताया कि वह छह महीने से भाेपाल में है। अाज वह खजुराहाे जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी। टीम ने 108 एंबुलेंस काे बुलाकर जेपी अस्पताल भेजा। यहां महिला काे अाइसाेलेशन वार्ड में रखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U4ndV1
via News
No comments:
Post a Comment