कोरोना को हराने एकजुट हुआ कोना-कोना, जनता ने कर्फ्यू का दिन में तो ड्यूटी पर तैनात नायकों का शाम को किया अभिवादन - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कोरोना को हराने एकजुट हुआ कोना-कोना, जनता ने कर्फ्यू का दिन में तो ड्यूटी पर तैनात नायकों का शाम को किया अभिवादन

इंदौर.कोरोना से मुकाबले के लिए रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू काे शहर ने पूरा समर्थन दिया। हमेशा व्यस्त रहने वाला बड़ा गणपति चौराहा सुबह से सुनसान था।
एमजी रोड, सुभाष मार्ग, एयरपोर्ट रोड, जवाहर मार्ग, वीआईपी रोड, राजमोहल्ला की ओर जाने वाली सड़कें सूनी थीं।

जनता कर्फ्यू
सामान्य


पश्चिम क्षेत्र की सभी कॉलोनी और मोहल्लों में हर सड़क सूनी थी। शाम 5 बजते ही लोग घरों की छत, बालकनी में खड़े हुए। ताली, थाली, शंख ध्वनि से गुंजायमान कर दिया।

दत्त नगर में 97 वर्षीय शालिनी चौधरी ने थाली बजाकर ड्यूटी पर तैनात लोगों का बढ़ाया हौसला।
खजराना मेन सर्कल के पास मोनिका पालीवाल और परिवार ने थाली बजाई, तिरंगा लहराया।
साईं विहार में सुरजीत सिंह सलूजा ने पूरे परिवार के साथ थाली और ताली बजाई।
अग्रवाल नगर में चौरड़िया परिवार ने थाली, ताली बजाई, बच्चों को भी प्रेरित किया।
महिदपुरवाला परिवार ने थाली और ताली बजाकर बढ़ाया कोरोना में ड्यूटी दे रहे नायकों का।

एमआईजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा गार्डन होंगे। यहां की हर सुबह लोगों के ठहाकों से शुरू होती है, लेकिन जनता कर्फ्यू के कारण सिर्फ पक्षियों की चहचहाहट सुनवाई दे रही थी। दिन के उजाले में रात सी खामोशी थी।
कृष्णबाग कॉलोनी में सुबह 7 से 8 के बीच दूध वाले दूध बांटने निकल पड़े थे। जो किराना दुकानें सुबह 7 बजे से खुल जाती थीं, वे बंद ही रहीं। जिन लोगों ने एक दिन पहले चक्की पर गेहूं पिसाई के लिए रखे थे, उन्हें आटा देने के लिए कुछ समय के लिए चक्की खोली गई। कचरा गाड़ी 9 बजे आई।

ढोलक-मंजीरे बजाकर एकजुट होने का संदेश

चंदननगर, बंबई बाजार, सदर बाजार और जूना रिसाला क्षेत्रों में भी मुकम्मल बंद रहा। हर कोई खिड़की-दरवाजे से झांक रहा था, लेकिन वे घरों में कैद रहे।
गंगवाल बस स्टैंड के होटल व्यवसायी संजय राठौर ने कहा होटल तो जीवनभर चला लेंगे, अभी कोरोना को भगाना है। उधर, लोगों ने जहां दिनभर खुद को घरों में बंद रखा, वहीं राजस्व के फेर में शहर की शराब दुकानें दिनभर खुली रहीं।

विधायक मालिनी गौड़ ने बजाई थाली
विधायक रमेश मेंदोला ने किया सुंदरकांड

कर्फ्यू का क्राइम पर असर

जनता कर्फ्यू में अपराधी भी घर से नहीं निकल सके, इसलिए थानों में अपराधों का आंकड़ा भी रोजाना की तुलना में 4 प्रतिशत ही दर्ज हुआ। पूरे शहर में 33 थानों में रोजाना 60 से 70 आपराधिक केस दर्ज होते हैं लेकिन रविवार रात 9 बजे तक छह थानों में ही अपराध दर्ज हुए। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया द्वारकापुरी थाने में एक केस मारपीट का, एरोड्रम थाने में एक केस मारपीट का, बाणगंगा में एक केस जुए का, छोटी ग्वालटोली में विवाद की एक रिपोर्ट, तिलक नगर में दुष्कर्म का एक केस और हीरानगर थाने में दुर्घटना का केस दर्ज हुआ है।

कर्फ्यू का प्रदूषण पर असर

जनता कर्फ्यू के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर घटकर 100 के अंदर आ गया। इसमें जहां एक्यूआई 75 रहा तो पीएम-10 75 और पीएम 2.5 का आंकड़ा 30 रहा। इसके एक दिन पहले शनिवार को शहर का एक्यूआई 130 दर्ज किया गया था। साथ ही पीएम-10 145 और पीएम 2.5 का आंकड़ा 43 था।

होम क्वॉरेंटाइन वालों पर नजर रखने के लिए 23 रैपिड रिस्पांस टीम

कोरोना को लेकर किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति की जानकारी देने के लिए कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने शहर में 23 रैपिड रिस्पांस टीम बना दी हैं। हर क्षेत्रीय एसडीएम के दायरे में तीन-तीन टीमों का गठन किया है। साथ ही तीन रिजर्व में टीम और दो जिला मुख्यालय पर रहने के लिए टीम बनाई हैं। कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के एसडीएम को इसकी सूचना दे सकता है। हर टीम में मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, निगम व पुलिस अधिकारी को शामिल किया है।

सतर्कता- दुबई से लौटे 112 यात्रियों को हाथ पर सील लगा घर भेजा

दुबई से लौटे 112 यात्रियों को 24 घंटे आइसोलेशन के बाद घर भेज दिया। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हाथों पर 4 अप्रैल तक के लिए आई केयर फॉर इंदौर, होम क्वारेंटाइन की सील लगाई गई है।


इस क्षेत्र का व्यक्ति यहां कर सकता है संपर्क

  • कनाड़िया क्षेत्र : एसडीएम सोहन कनाश- 9407100017
  • मल्हारगंज क्षेत्र : एसडीएम राकेश शर्मा- 9893506630
  • जूनी इंदौर : एसडीएम शाश्वत शर्मा- 9425467876
  • खुड़ैल : एसडीएम आरएस मंडलोई- 7869226652
  • राऊ : एसडीएम रवि कुमार सिंह- 9425391052


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना को हराने एक जुट पीढ़ियां


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bh0hYh
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad