फेफड़ों में पानी भरा गया था सलमान खान के भतीजे को, कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा, रिपोर्ट आना बाकी - News

Post Top Ad

Post Top Ad

फेफड़ों में पानी भरा गया था सलमान खान के भतीजे को, कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा, रिपोर्ट आना बाकी

इंदौर.अभिनेता सलमान खान के 38 वर्षीय भतीजे अब्दुल्लाह खान उर्फ अबा का सोमवार रात इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह को रविवारको मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। उनके फेफड़ों में पानी भरने से इन्फेक्शन बताया गया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था।

शुगर और हार्ट की बीमारी भी थी अब्दुल्लाह को
सलमान खान के चचेरे भाई मतिन खान ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल और शुगर की बीमारी थी। वो बॉडी बिल्डर और ओवरवैट थे। उनका हार्ट 30 प्रतिशत से भी कम काम कर रहा था। मतिन ने बताया कि मौत के बाद कोरोना की आशंका के कारण पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के कॉल आना शुरू हो गए। अस्पताल से जांच रिपाेर्ट आएगी, तभी बता सकेंगे। इधर, जानकारी के अनुसार, अब्दुल्लाह सलमान खान के साथ मुंबई गए थे और कई इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग कोच के साथ रहकर खुद को ट्रांसफॉर्म किया। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही जिम इक्यूपमेंट का एक ब्रांड शुरू किया था। वे सलमान की एक फिल्म की शूटिंग के लिए महेश्वर भी गए थे। वहां सलमान खान और वे दो पहिया गाड़ी से घूमे थे। जानकारी के अनुसार, पिछले साल अब्दुल्लाह का एक्सीडेंट हो गया था। 23 मार्च को दवा नहीं ली थी। तब काम करने के दौरान तेजी से सीने में दर्द हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सलमान के साथ महेश्वर में अब्दुल्लाह।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QZoBWW
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad