कुत्ते के काटने पर बच्ची के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची मां, डॉक्टर बोले-दूसरी जगह ले जाओ, यहां सर्जन नहीं है - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कुत्ते के काटने पर बच्ची के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची मां, डॉक्टर बोले-दूसरी जगह ले जाओ, यहां सर्जन नहीं है

फिरोजपुर. सोमवार को मल्लांवाला में घर के बाहर खेल रही बच्ची को कुत्ते ने नोच डाला। घायल बच्ची बच्ची को परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने बच्ची को टीके लगाने के बाद उसे सर्जन न होने की बात कहकर दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा।

इसके बाद बच्ची की मां घायल बेटी को गोद में लिए नगर कौंसिल के बाहर बैठी बिलखती रही। इसी दौरान विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सारा घटनाक्रम सुनने के बाद सीएमओ को फोन कर बच्ची का इलाज करने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में बच्ची का इलाज शुरू हुआ। इस बारे में एसएमओ डाक्टर अविनाश जिंदल ने कहा ड्यूटी डाक्टर से इस बारे में बात कर उन्हें सचेत करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है व बच्ची जल्द ही ठीक हो जाएगी।

बाहर रोती देख विधायक ने कराया भर्ती, तो कर दिया इलाज
महिला बिंद्र कौर ने बताया कि खेतों में मटर तोड़ने के लिए गई थी। बेटी रमनदीप घर पर थी और खेल रही थी तभी एक कुत्ते ने उसे नोच डाला। इसके बाद उसे मल्लांवाला स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने बच्ची सिविल अस्पताल फिरोजपुर भेज दिया। सिविल अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे इंजेक्शन देने के बाद सर्जन न होने की बात कहते हुए कहीं और इलाज के लिए कहा। लेकिन कोई व्हीकल न मिलने के चलते परिजन बच्ची को लेकर नगर कौंसिल के बाहर बैठे थे। तभी विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी पहुंचे। इसके बाद विधायक ने बच्ची का सिविल अस्पताल में इलाज शुरू करवाया। बच्ची की मां ने बताया कि विधायक ने खर्च करने के लिए पैसे भी दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेंच पर घायल बच्ची रमनदीप को गोद में लेकर बिलखती उसकी मां बिंद्र कौर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2URazYL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad