दिल्ली मरकज से आए मोहाली के दो लोगों में मिला कोरोनावायरस, दोनों आइसोलेशन में रखे गए - News

Post Top Ad

Post Top Ad

दिल्ली मरकज से आए मोहाली के दो लोगों में मिला कोरोनावायरस, दोनों आइसोलेशन में रखे गए

(मनोज जोशी/मोहित शंकर)शुक्रवार को मोहाली के दो केस और पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों मरीज दिल्ली के तब्लीगी मरकज जमात में हिस्सा लेने के लिए गए थे। दोनों के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार लिए थे। अब दोनों को सिविल अस्पताल फेज-6 के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया है। साथ ही अब मोहाली में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

दिल्ली में पॉजिटिव पाया गया एक मरीज सेक्टर-68 में रहता है, जबकि दूसरा सेक्टर-82 से सटे गांव मौली का रहने वाला है। दोनों के घरों को सील कर दिया गया है और पारिवारिक सदस्यों के टेस्ट लिए जा रहे हैं। सेक्टर-68 केव्यक्ति का बेटा लंगर बांटने की सेवा में भी पिछले कई दिनों से काम करता रहा है। प्रशासन ने टेस्ट प्रक्रिया में तेजी लाने के लिएतीन अलग-अलग टेस्टिंग टीम ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप सिंह सारंगल की अगुवाई में बनाई हैं, ताकि किसी प्रकार से भी टेस्टों में कोई परेशानी न आए।

सही जानकारी नहीं दे रहे, एक का बेटा कुंभड़ा के लंगर में भी जाता रहा
तब्लीगी जमात से आया एक 42 साल का व्यक्ति सेक्टर-68 का रहने वाला है। इसके साथ इसका करीब 22 साल का बेटा रहता है। पत्नी की मौत हो चुकी है और बेटियां शादीशुदा हैं। स्वास्थ्य विभाग ने घर को सील कर दिया है और बेटे का टेस्ट भी लिया जा रहा है। उसे अलग कर दिया गया है। लोगों के अनुसार इस व्यक्ति का बेटा कुंभड़ा में दिए जाने वाले राशन व लंगर के कार्यक्रमों में भी जाता रहा है। दूसरा मरीज 50 साल का सेक्टर-82 के साथ जुड़े गांव मौली का रहने वाला है। इसकी एक पत्नी है और दो बेटे हैं। इनका घर भी सील कर दिया गया है। घरवालों के टेस्ट किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो ये दोनों मरीज प्रशासन को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं कि यह कब तब्लीगी जमात में गए थे और कब वापस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें देरशाम तक इनसे जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी।

पहले चार मरीजों का 14 दिन का समय पूरा, जांच के लिए दोबारा टेस्ट भेजे

मोहाली के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए मरीजों अमनदीप सेक्टर-69, रेशम कौर, गुरदेव कौर फेज-3ए तथा फेज-5 निवासी रंजना चंडीगढ़ सेक्टर-21 की पॉजिटिव केस फिजा का कांटैक्ट में थे। इन चारों के 14 दिन पूरे हो गए हैं। चारों की हालत ठीक है। शुक्रवार को चारों के दोबारा टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सूत्रों के अनुसार अगर चारों के टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो 24 घंटे के बाद इनके फिर से टेस्ट लेकर भेजा जाएगा। अगर टेस्ट ठीक आते हैं तो चारों को घर भेज दिया जाएगा।

जगतपुरा के सभी सैंपल नेगेटिव, तीन की रिपोर्ट आना बाकी

डीसी गरीश दयालन ने बताया कि जगतपुरा में जो करीब 51 सैंपल लिए गए थे, उनमें से 48 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले से लिए गए 78 टैस्ट सैंपलों में से 42 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 36 की आना अभी बाकी है। जगतपुरा के 51 सैंपलों में से 25 की रिपोर्ट कल ही नेगेटिव आ गई थी। जो तब्लीगी जमात से आए मरीजों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से भी दो केस पॉजिटिव आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जगतपुरा में कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद यहां सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। हर किसी की एंट्री बैन है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X5zmLm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad