कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के इस दौर में जरूरी है कि घर में रहें। लेकिन गुरुवार को कुछ युवक छोटी झील में पतंगबाजी करते दिखाई दिए। पुलिस और प्रशासन की हिदायतों के बाद भी इनकी मनमानी जारी है। ऐसे में सख्ती जरूरी है। क्योंकि ये पतंग की डोर तो फिर कभी थाम लेंगे, लेकिन कोरोना के इस दौर में जिंदगी की डोर अटक जाएगी।
इनकी पहचान कर करेंगे कानूनी कार्रवाई
जोन-3 के एएसपी मनु व्यास ने बताया कि ऐसे लोग खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के समय इनकी ये मनमानी किसी के लिए जानलेवा भी बन सकती है। ये सीधे-सीधे कलेक्टर आदेश का उल्लंघन है। इन लोगों की पहचान कर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये खेल फेल कर देगा लॉकडाउन का मकसद
रोशनपुरा से बाणगंगा चौराहे की ओर जाने वाली सड़क है। यहां बच्चे क्रिेकेट खेल रहे हैं। बड़े भी उनके आसपास घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के सारे कायदे ताक पर हैं। ऐसे में कहीं ये खेल लॉकडाउन का मकसद ही फेल न कर दे।
30 सेकंड में पूरी तरह सैनिटाइज
मालीपुरा में फुल बाॅडी डिसइंफेक्शन टनल बनाई गई है। इसमें व्यक्ति 30 सेकंड में सैनिटाइज हाे जाता है। टनल लगाने वाले अजय जैन ने बताया कि इसमें सैनिटाइजर का उपयाेग किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/343DFZ9
via News
No comments:
Post a Comment