इंदौर.सदर बाजार थाना क्षेत्र के इकबाल कॉलोनी में रहने वाले रेडिमेड व्यापारी के परिवार की महिलाओं ने एक कमरे में हो रही दीमक को मारने के लिए एक केमिकल खरीदा। उसमें सल्फास का पावडर मिलाकर कमरे में पेस्ट कंट्रोल कर उसे बंद कर दिया। अगली रात पास के हॉल में व्यापारी का बेटा, बहू और ढाई साल की बेटी एसी चालू कर सो गए। बंद कमरे के दरवाजे के नीचे के गैप से निकली जहरीली गैस से बहू और पोती की मौत हो गई। जबकि व्यापारी का बेटा और पास के कमरे में सो रहे छोटा बेटा-बहू गंभीर बीमार हो गए।
सदर बाजार पुलिस के अनुसार इकबाल कॉलोनी में रहने वाले रेडिमेड कपड़ा व्यापारी मो. सलीम शेख की 35 वर्षीय बहू रेशमा पति शादाब शेख और उसकी ढाई साल की बेटी आयशा की शुक्रवार को मौत हो गई। सलीम के बेटे शादाब (38), इरफान (30) और छोटी बहू गुड़िया उर्फ शाइना (28) गंभीर बीमार हो गए। भाई सईद ने बताया कि सलीम का रिव्हर साइड पर रेडिमेड का होलसेल का कारोबार है। तीन मंजिला मकान में सलीम, पत्नी आबेदा बी और इरफान की दो बेटियां अजलफा (8) व आलिया (6) भी रहती हैं।
परिजन ने फाॅरेंसिक टीम के एक्सपर्ट को बताया कि दूसरी मंजिल स्थित एक कमरे में दीमक हो रही थी। उसे मारने के लिए घर की महिलाओं ने एक केमिकल (पॉयलेट केशोनेट) खरीदा। बुधवार रात उसमें एक पावडर मिलाकर कमरे की दरारों और फर्नीचर में पेस्ट कंट्रोल कर दिया। फिर उस कमरे को बंद कर दिया गया। पास के हाॅल में शादाब, आयशा और रेशमा सो गए। बगल वाले कमरे में इरफान और उसकी पत्नी गुड़िया सो गए। पहली मंजिल में माता-पिता के साथ शादाब की दो बेटियां सो गई। उस रात एसी न चलाने से कोई क्षति नहीं हुई।
एसी ने खींच ली दूसरे कमरे की जहरीली हवा
गुरुवार रात 10 बजे रेशमा उसी हॉल में बेटी आयशा को लेकर सोने चली गई। दुर्भाग्यवश उसने एसी चला लिया। वहीं शादाब काफी देर बाद सोने पहुंचा। एसी दूसरे कमरे की हवा खींचने लगा। जिस कमरे में पेस्ट कंट्रोल किया गया था उसके दरवाजे के नीचे गैप था। उसी में से जहरीली गैस हाॅल में आई और मां-बेटी की श्वांस नली में पहुंची। रात को आयशा और रेशमा की तबियत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी, तो उन्हें राजवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर को उल्टियां की शिकायत की गई। डॉक्टर ने डिहाइड्रेशन की आशंका जानकर दवाई देकर उन्हें रवाना कर दिया। अगली सुबह फिर उनकी तबियत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई। उधर, पति शादाब पास वाले रूम में सोने वाला इरफान, गुड़िया की भी तबियत गंभीर बताई गई है। फारेंसिक जांच में पता चला है कि वह पावडर सल्फास का था। उससे कमरे में फास्जिन जैसी जहरीली गैस बन गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UloYvY
via News
No comments:
Post a Comment