24 घंटे में पानीपत और फरीदाबाद में दो नए केस आए सामने, अब तक राज्य में 18 कोरोना पॉजिटिव - News

Post Top Ad

Post Top Ad

24 घंटे में पानीपत और फरीदाबाद में दो नए केस आए सामने, अब तक राज्य में 18 कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ / पानीपत. राज्य में कोरोनावायरस पॉजिटिव केसों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में पानीपत और फरीदाबाद में एक-एक केस में सामने आया है। सर्विलांस पर रखे जा रहे मरीजों की संख्या में एक दिन में 1154 का इजाफा हुआ है। अब इनकी संख्या 9212 हो गई है। जबकि विदेश से आने वालों की संख्या 9714 है। अस्पताल में भर्ती मरीज एक दिन में 92 से 129 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 56 और नए लोगों के सैंपल लिए हैं। अब तक 462 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 336 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 110 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


पानीपत में काेराेना पाॅजिटिव का यह तीसरा मामला है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में काम करने वाली स्टाफ नर्स पाॅजिटिव मिली है। नर्स मॉडल टाउन की ईदगाह कॉलोनी की रहने वाली है। 19 मार्च को ही नर्स गुरुग्राम से पानीपत अाई थी। नर्स पहले मेट्रो, रोडवेज की बस और फिर ऑटो से घर पहुंची थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में 22 मार्च काे भर्ती हुई थी, जहां उसके सैंपल लेकर खानपुर लैब में भेजे गए थे। नर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम उसके घर पहुंची और उसके भाई बहन, माता व पिता को घर में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर काेराेना पाॅजिटिव महिला की ससुराल पानीपत के नाैल्था में बुधवार तक 14 हजार लाेगाें की जांच में 50 लाेगाें में बुखार, खांसी के लक्षण मिलने पर घर पर ही उन्हें अाइसाेलेट कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक तस्वीर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Kf4IJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad