चंडीगढ़ में भूखे नहीं रहेंगे जरूरतमंद, गुरुद्वारे में आज से 10 हजार लोगों के लिए बनाया जाएगा खाना - News

Post Top Ad

Post Top Ad

चंडीगढ़ में भूखे नहीं रहेंगे जरूरतमंद, गुरुद्वारे में आज से 10 हजार लोगों के लिए बनाया जाएगा खाना

चंडीगढ़. काेराेना के कर्फ्यू के चलते जहां लाेग घरोंं में कैद हैं, वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने जरूरतमंद लाेगाें तक खाना पंहुचाना शुरू कर दिया है। प्रशासन अब शहर के हर उस जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का प्रयास करेगा जाे घराें में बंद हैं। फूड एंड सप्लाइज के डायरेक्टर तेजदीप सिंह ने कहा कि पहले दिन मंगलवार काे 800 लाेगाें काे बुधवार काे 1000 लाेगाें के लिए खाना गुरुद्वारा साहिब से तैयार करवाया गया है। प्रशासन स्वयं ये खाना जरूरमंदाें तक पहुंचाएगा। गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-19 के प्रेसिडेंट तजिंद्रपाल सिंह ने बताया कि उनके गुरुद्वारा साहिब में बुधवार काे 1000 लाेगाें के िलए खाना तैयार किया गया है। वीरवार को यहां पर 10 हजार लोगों के खाना बनाया जाएगा। ये खाना तैयार करना अाैर पैक करने की जिम्मेदारी सेवादाराें की रहेगी।

अक्षय पात्र योजना के तहत भी दिया जा रहा खाना
अक्षय पात्र याेजना के तहत भी लाेगाें तक खाना पहंुचाया जा रहा है। प्राेजेक्ट समन्वयक माेहन लान ने बताया कि रेडक्राॅस की अक्षयपात्र याेजना के तहत लाेगाें तक खाना पहुंचाने के लिए गाड़ियां शहर में घूम रही हैं। खाने में 6 चपाती, सब्जी और आचार दिया जा रहा है। करीब तीन हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है। सेक्टर 32 जीएमसीएच, सेक्टर-16, मनीमाजरा,,लेबर चाैक, पीजीईई, इडब्लयूएस काॅलाेनी, सब्जी मंडी-26, रैन बसेरा, रामदरबार, बस स्टैंड काॅलाेनी नंबर 4 में जरूरतमंद लाेगाें तक ये खाना पहुंचाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 800 लोगों के लिए बनाया था खाना।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bnZvJh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad