सम्मानित ग्राम रोजगार सेवक साथियो, आप अवगत है विगत 17 दिसंबर को मा. मंत्री ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ की वार्ता/बैठक सम्पन्न हुई थी। - News

Post Top Ad

Post Top Ad

सम्मानित ग्राम रोजगार सेवक साथियो, आप अवगत है विगत 17 दिसंबर को मा. मंत्री ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ की वार्ता/बैठक सम्पन्न हुई थी।

सम्मानित ग्राम रोजगार सेवक साथियो,
आप अवगत है विगत 17 दिसंबर को मा. मंत्री ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ की वार्ता/बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमे मा. मंत्री जी द्वारा विभिन्न मांगों पर सहमति के उपरांत आयुक्त ग्राम्य विकास को आदेश जारी करने का निर्देश दिया था। तथा जिन विन्दुओ पर सहमति नही बनी थी उसके परिप्रेक्ष्य में आयुक्त ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने हेतु निर्देशित किया था। किंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा मा.मंत्री जी के निर्देश पर कोई आदेश जारी नही किया। पुनः उक्त मांगों के संदर्भ में मा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने 07 जनवरी को मा. मंत्री जी से मिलकर आदेश जारी नही होने पर कड़ी आपत्ति जताई जिसपर मा.मंत्री जी ने पुनः अधिकारियों से दो दिवस में कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में 22 जनवरी को अपर आयुक्त मनरेगा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया व प्रथम बैठक आज 23 जनवरी को निर्धारित किया था।

विभागीय अधिकारियों ने आज तक मा. मंत्री जी के निर्देश के बावजूद आज तक ग्राम रोजगार सेवकों के पक्ष में सहमति वाले मांगो पर कोई आदेश जारी नही किया, तथा कमेटी का गठन आयुक्त ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में होना था किंतु उक्त कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त मनरेगा को बनाया गया है, जो उ0 प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ को किसी भी दशा में स्वीकार नही है।  *इसीलिए संघ अध्यक्ष व कमेटी के सदस्य मा. भूपेश कुमार सिंह द्वारा आज के बैठक का बहिष्कार कर दिया गया है और आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर 17 दिसंबर के वार्ता के अनुसारी कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया है*।
साथियो, उ0प्र0ग्राम रोजगार सेवक संघ अधिकारियों के इशारों पर चलने वाला नही है। संघ अब इन अधिकारियों से दो दो हाथ करने को भी तैयार है।
संगठन हमेशा रोजगार सेवकों के हित के लिए प्रयासरत है।
धन्यबाद।
आपका
हर्ष जांगड़ा


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad